US Presidential Election: अमेरिका में मंगलवार (5 नवंबर, 2024) को राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सभी देशों की नजरें अमेरिका पर टिकी हुई हैं. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. इस बीच थाईलैंड के हिप्पो मू डेंग ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है और बताया है कि अमेरिका में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनेंगे.
दरअसल, हिप्पो मू डेंग पहले भी अपनी क्यूटनेस से इंटरनेट पर तहलका मचा चूका है. मू डेंग ने अब 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के विजेता की भविष्यवाणी की है. मू डेंग के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में विजेता होंगे.
हिप्पो मू डेंग ने ट्रंप को लेकर कर दी भविष्यवाणी
वायरल हो रहे एक वीडियो में, मू डेंग को दो तरबूज के साथ देखा जा सकता है, जिन पर डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के नाम लिखे हुए थे. रंग-बिरंगे तरबूज परोसे जाने के बाद मू डेंग तुरंत आगे बढ़कर ट्रंप को चुनते हैं, जबकि एक बड़ा हिप्पो हैरिस वाले तरबूज को खा रहा था. यह वीडियो थाईलैंड के सी राचा में खाओ खेओ ओपन चिड़ियाघर में बनाया गया है.
ใครได้เป็นประธานาธิบดีอเมริกา อีก 48 ชั่วโมง รู้กัน..
เด้งขอบคุณที่เคยโหวตให้นะคะ แต่ด้วยภารกิจโชว์ตัว พรีเซนเตอร์สินค้า เกือบ 70 ราย ทำให้ตอนนี้ยุ่งมาก ไม่มีเวลาเลย.. จึงขอสละสิทธิ์ แล้วกัน
โอกาส นี้เด้งขอทำนายทายเลือกให้ผู้ชนะ เป็นฝ่ายชาย ( ห้ามเดิมพัน เล่นการพนันเด็ดขาด… pic.twitter.com/r8NsEbUmhM
— สวนสัตว์เปิดเขาเขียว Khao Kheow Open Zoo (@KhaokheowZoo) November 4, 2024
Video देख सोशल मीडिया यूजर्स हंसने पर हुए मजबूर
वायरल हो रहे मू डेंग के इस वीडियो को दर्शकों ने दिलचस्पी के साथ देखा. मू डेंग के अमेरिकी चुनाव 2024 के लिए की गई भविष्यवाणी को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हंसने पर मजबूर हो गए. कई यूजर्स ने मू डेंग की पसंद पर मजाक भी उड़ाया. एक यूजर ने लिखा, “हम मूडेंग से प्यार करते हैं और मुझे लगता है कि मूडेंग सही साबित होंगे”. हालांकि मू डेंग की भविष्यवाणी ऐसे समय में सामने आई है, जब दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः US Presidential Election 2024 Stay: ‘कमला हैरिस सिर्फ नाम की हिंदू’, जानें अमेरिकी चुनाव से पहले किसने कही ये बात